Home क्रांइम नहीं थम रहा है शराबियो का आतंक, लगातार दे रहे है चाकूबाजी...

नहीं थम रहा है शराबियो का आतंक, लगातार दे रहे है चाकूबाजी को अंजाम…….

10
0

 

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक और चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। टिकरापारा थानांतर्गत संतोषी नगर इलाके में नशे में धुत आरोपी टाइगर समेत 4-5 बदमाशों ने नशा करने से रोकने पर चिकन सेंटर संचालक इश्तियाक खान पर चाकू और लाठी से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है। पीड़ित इश्तियाक खान ने बताया कि उसने अपने घर के सामने शराब पीने से मना किया था, जिससे नाराज होकर आरोपी मुनाफ मेमन उर्फ टाइगर अपने साथी अमान अख्तर, रिहान, तालिब, फैजल और अन्य के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया। घटना चार दिन पुरानी बता जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब इश्तियाक अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। रास्ते में आरोपियों ने उसे घेरकर चाकू और लाठी से बुरी तरह पीट दिया। हमले में इश्तियाक के सिर, पेट और जांघ में गंभीर चोटें आई हैं।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

बता दें कि इन आरोपियों पर पहले भी शराब पीने से रोकने पर मारपीट किए जाना सामने आया था। शराब पीने से मना करने पर बदमाशों ने मारपीट, चाकूबाजी और घर को जलाने की कोशिश करने की घटना को अंंजाम दिया था। टिकरापारा थाना पुलिस ने दोनों मामलों में अपराध दर्ज कर बदमाशों की पतासाजी कर रही है।
टिकरापारा क्षेत्र बना अपराधियों का ठिकाना
टिकरापारा थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे अपराध को लेकर पड़ताल करने पर एक बात तो यह निकल कर सामने आ रही है कि यहाँ आसानी से नशे का सामान उपलब्ध होना ही ये सब वारदातों कि असली वजह है। गोकुलनगर में बनी नई बस्ती में अवैध व्यापार करने वालो कि संख्या में लगातार इजाफा होते चले आ रहा है। सुबह से ही यहाँ अवैध शराब खरीने वालो का जमावड़ा लगा रहता है। इसके साथ ही भैरव नगर में बने हनुमान मंदिर के पीछे भी सुबह से लेकर देर रात तक गंजेड़ियों का अड्डा बना रहता है जिसके चलते आसपास के रहवासियों एवं बाजू में संचालित आदित्य ट्यूशन में पढ़ने आने वाले बच्चो को भी भारी दिक्कत्तों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगो से बातचीत में बतलाया की इसकी शिकायत कई बार 112 में भी की गई है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने की वजह से इन अपराधियों के हौसले और बुलंद होते चले आ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here