Home छत्तीसगढ़ नशेड़ी बेटे की पिता ने करदी हत्या……..

नशेड़ी बेटे की पिता ने करदी हत्या……..

4
0

सीतापुर। सीतापुर में पिता ने अपने नशेड़ी बेटे की हत्या कर दी। हत्या के बाद राज खुलने के डर से पिता ने पुत्र को खाट पर सुला दिया था। पुलिस को युवक की मौत पर संदेह इसलिए वो इस मामले को हत्या मानकर जांच कर रही थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की शंका सही साबित हुई। संदेह के आधार पर जब चोटिल पिता से पूछताछ की गई। तब पिता ने पुत्र की हत्या की बात स्वीकारते हुए पूछताछ के दौरान सारा सच उगल दिया। इस मामले में पुलिस ने पिता को पुत्र की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना ग्राम सुर बखरीपारा की है। मिली जानकारी के अनुसार, विगत 23 अप्रैल की रात बखरीपारा निवासी शिवनारायण पैंकरा आ राजेंद्र पैंकरा शादी समारोह में शामिल होने करियासुर गया हुआ था। शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात शिवनारायण अपने घर वापस लौट आया था। घर आने के बाद नशे में वो आधी रात को अपनी माँ और बहन से लड़ाई करने लगा। लड़ाई के दौरान पिता बीच बचाव करने लगे तभी मौका देख युवक की मां और बहन घर से भाग गए। पिता के बीच बचाव से नाराज युवक ने गुस्से में आकर पिता पर हमला बोल दिया। नशे में धुत युवक ने छड़ मोड़ने के काम आने वाली डाईरॉड से वार कर पिता को घायल कर दिया। आधी रात को घर मे हुड़दंग करने एवं मारपीट से आहत पिता ने आवेश में आकर धोती से पुत्र का गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पूछताछ के बाद पिता ने कबूली हत्या की बात
बेटे की हत्या के बाद पिता उसे खाट पर सुला दिया था। सुबह उठाने के बाद भी जब युवक नहीं उठा तो उसके छोटे भाई ने मौत की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मौत की पुष्टि के बाद युवक का शव पीएम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया। इस मामले को लेकर पुलिस शुरू से हत्या की आशंका जाहिर कर रही थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की आशंका सही साबित हुई। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने पिता से पूछताछ की तब जाकर युवक की हत्या का खुलासा हुआ। पिता ने पुत्र की हत्या की वजह बताते हुए अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने इस मामले में धारा 103(1) के तहत हत्या का अपराध दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here