पूरे राजधानी में हर गली मोहल्लो में खुलेआम बिक रहा है गांजा
रायपुर। राजधानी रायपुर के हर गली-महोल्लो में खुलेआम गांजा बिक रहा है। जिसके चलते युवा पीढ़ी इस नशे के गिरफ्त में आसानी से आ रहे है , लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आखिरकार कौन इन गांजा बेचने वाले संरक्षण प्रदान कर रहा है।
राजधानी के सबसे बड़े नामी-गिरामी गांजा बेचने वाले अपराधी कालीबाड़ी चौक निवासी रवि साहू (रवि बाबा) को पूर्व महापौर के द्वारा संरक्षण प्रदान किये जाने की बात जगजाहिर है लेकिन अब सबसे बड़ी बात तो यह है की अब रवि को किसका संरक्षण है जिसके चलते रवि के द्वारा कालीबाड़ी में गांजा ,शराब ,ड्रग्स ,अफीम सट्टा आदि जैसे अनैतिक कृत्यों को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन कुछ ही दुरी में नगर निगम मुख्यालय ,कोतवाली थाना ,महिला थाना और ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ STSC थाना भी है लेकिन ये सब इसके आपराधिक गतिविधियों को नजरअंदाज करके इस अपराधी को इस अनैतिक कृत्य करने की खुलेआम छूट दे रखे है। रवि साहू पर रायपुर के अलग-अलग थानों में करीब 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। रवि साहू पर एनडीपीएस समेत हत्या ,ह्त्या का प्रयास जैसे गंभीर मुकदमे है। इसी तरह गोलबाजार थानांतर्गत यूनियन क्लब के सामने रज्जन के अड्डे में भी गुड़िया,रन्नो, लतीफ़ उर्फ़ लत्तू निवासी संजय नगर के द्वारा खुलेआम गांजा की बिक्री धडल्ले से की जा रही है। इसी तर्ज में आजाद चौक थाने के पीछे सलीम नामक व्यक्ति के द्वारा भी अपने गुर्गो से इसी तरह खुलेआम गांजे की बिक्री की जा रही है जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह उठता है कि आखिरकार इन गांजा बेचने वालो को संरक्षण प्रदान कौन कर रहा है। क्या स्थानीय पुलिस इनकी मददगार बनी हुई है या फिर कोई राजनैतिक संरक्षण इन्हे प्रदान किया गया है।