राजकुमार दीक्षित बने सचिव
रायपुर। कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा आशीर्वाद भवन रायपुर के द्वारा दिनांक 29 मार्च 2025 को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान शांतिपूर्वक संपन्न करवाया गया , जिसका परिणाम रविवार 30 मार्च 2025 को आया इस चुनाव के नतीजे आने के पश्चात् सुरेश मिश्रा को कुल 720 मत प्राप्त हुए वही दूसरे नंबर पर आलोक तिवारी को 458 वोट एवं राघवेंद्र मिश्रा को 381 मत प्राप्त हुए वही सचिव पद पर राजकुमार दीक्षित(राजेश दीक्षित) को 594 वोट ,रज्जन अग्निहोत्री को 537 और सतीश चंद्र मिश्रा को 435 मत प्राप्त हुए।
कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा आशीर्वाद भवन रायपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश बाजपेयी एवं जेपी मिश्रा ने सुरेश मिश्रा को कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा आशीर्वाद भवन रायपुर के अध्यक्ष पद पर 262 मतों से एवं सचिव पद के लिए राजकुमार दीक्षित(राजेश दीक्षित) को 57 मतों से विजय घोषित किया है।