Home छत्तीसगढ़ यूनियन क्लब के सामने बनता गंजेड़ियों का शहर

यूनियन क्लब के सामने बनता गंजेड़ियों का शहर

171
0

तेजी से बढ़ रहा है गांजे का चलन
रायपुर। प्रदेश में सूखा नशा (गांजा,पावडर,कोकीन,md) जैसे कई शब्द आते है इसमें लेकिन प्रदेश की गूंगी बहरी पुलिस गांधी जी के तीन बन्दर (बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो) की तरह ही अपना काम करते नजर आ रहे है। राजधानी रायपुर में मोतीबाग चौक (यूनियन क्लब के सामने) रज्जन के अड्डे में अभी भी गांजे का काला कारोबार खुलेआम चालू है ,जिसकी जानकारी गोलबाजार थाना प्रभारी को भी है लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना करना बहुत बड़े संदेह को जन्म देता है। रज्जन के ख़त्म होने के बाद उसकी पत्नी और उसके बाद रज्जन की बेटी दामाद (गुड़िया और हासिम) के द्वारा इस काले कारोबार का साम्राज्य संभाल रहे थे ,लेकिन कुछ समय पूर्व गुड़िया को गोलबाजार थाना द्वारा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया था। लेकिन जेल से छूटते ही गुड़िया के द्वारा अपनी बहन रन्नो के साथ यह काले कारनामे को अंजाम दे रही है।
नए चेहरे ने संभाला यूनियन क्लब के सामने गांजे का धंधा
गोलबाजार थाना क्षेत्र के यूनियन क्लब के सामने एक महिला खुलेआम गांजा बेच रही है, लेकिन पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। महिला की पहचान रन्नो पति मोहम्मद लतीफ उर्फ लतू संजय नगर टिकरापारा निवासी के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, महिला पिछले कई महीनों से खुलेआम गांजा बेच रही है। लोगों ने कई बार पुलिस को मौखिक रूप से शिकायत की है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। लोगों का आरोप है कि पुलिस महिला से मिली हुई है और उसे गांजा बेचने की अनुमति दे रही है। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


वीडियो है उपलब्ध
यूनियन क्लब के सामने महिलाओ के द्वारा खुलेआम गांजा बेचने का वीडियो हमारे पास उपलब्ध है जिसमे साफ़ देखा जा सकता है रन्नो नामक संजय नगर की महिला के द्वारा खुलेआम गांजा की कैसे बिक्री करते हुए साफ़ नजर आ रही है इसके अलावा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुड़िया की बेटी भी अब इस गांजे के अवैध कारोबार में हाथ बटाने (गांजा बिक्री) में लग गई है। अब देखने वाली बात तो यह है की आखिरकार कब गोलबाजार थाना प्रभारी की नींद खुलती है और इस अवैध कारोबार से शहर को मुक्ति मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here