Home छत्तीसगढ़ फिर शुरू हुआ परिवहन विभाग का अवैध चेकपोस्ट

फिर शुरू हुआ परिवहन विभाग का अवैध चेकपोस्ट

23
0

धड़ल्ले से चालू हुई अवैध उगाही ……..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बॉर्डर पर बनी परिवहन चेक पोस्ट पर एंट्री फीस के नाम पर वाहन चालकों से हर महीने करोडो रुपए की अवैध वसूली हो रही है। यानी सालाना कई करोड़ परिवहन के अफसर अवैध तरीके से कमा रहे हैं। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी परिवहन विभाग के कर्ताधर्ता अधिकारियो को भी है। लेकिन उनका भी हिस्सा बंधे होने की वजह से वे इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे है।
चारो दिशाओ में बैठते है वसुलीबाज
शहर के चारो दिशाओ में उड़नदस्ता की गाडी अपना एक ठौर -ठिकाना बनाकर एक निश्चित जगह पर अपने लठैतो के साथ वाहन चालकों से अवैध वसूली में लगा हुआ है। इसके पूर्व में भाजपा सरकार में सन 2017 में ऐसे ही परिवहन विभाग का अवैध चेकपोस्ट का भंडाफोड़ करने वाले एक टीवी चैनल के पत्रकार और उसके कैमरामैन के ऊपर प्राणघातक हमला किया था।
क्या है नियम
परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत उड़नदस्ता वाहन को ही किसी भी प्रकार के वाहन के जांच का जिम्मा होता है ,और सबसे मुख्य बात तो यह है कि इन उड़नदस्ता को एक जगह स्थाई बैठकर किसी भी प्रकार कि कार्यवाही का नियम नहीं होता है ,लेकिन पुरे नियम कायदो को ताक पर रखकर छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा अनाधिकृत उड़नदस्ता वाहन के साथ ही अवैध वसूली करने वाले लठैतो के संग मिलकर आरंग, अभनपुर रोड,टाटीबंध, सिलतरा आदि शहर के प्रमुख इंट्री पाइंट पर खुलेआम वसूली करने में लगे हुए है।
शंकर नगर (अनुपम नगर) बना अस्थाई ऑफिस
अनुपमनगर में हनुमान मंदिर के पीछे बंगला नंबर G 5 को परिवहन विभाग के घूसखोर अधिकारियो के द्वारा अस्थाई रूप से परिवहन कार्यालय बना रखा है। सूत्रों कि माने तो छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा अनाधिकृत उड़नदस्ता वाहन के साथ ही अवैध वसूली कि पूरी राशि यही पर लाई जाती है इसके बाद यहाँ पर अवैध रूप से कार्य करने वाले यहाँ के कर्मचारियों के द्वारा मंत्री से लेकर संत्री तक और अधिकारियो से लेकर पत्रकारों तक यह पैसा बंदरबाट कर दिया जाता है।
अब देखने वाली बात तो यह होगी कि इस अवैध कमाई पर सरकार क्या यूही मेहरबान रहेगी या फिर इस अवैध वसूली पर किसी तरह कि रोक लगाई जाएगी। अगर इसी तरह ये अवैध चेकपोस्ट का वसूली अभियान जारी रहेगा तो जल्द ही प्रदेश में हुए दो हजार करोड़ के हुए शराब घोटाले से भी बड़ा घोटाला को अंजाम देने से कोई भी नहीं रोक पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here