Home देश-विदेश पीएम से मिले एलन मस्क, क्या भारत में शुरू होगी Starlink की...

पीएम से मिले एलन मस्क, क्या भारत में शुरू होगी Starlink की सर्विस

1
0

प्रधानमंत्री दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने पूरे परिवार के साथ ब्लेयर हाउस में प्रधानमंत्री  से मुलाकात की. मस्क ने पीएम मोदी के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की.

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एलन मस्क ने भारत के सामने अपना स्टारलिंक प्लान भी पेश किया. जल्द ही मस्क की कंपनी स्टारलिंंक भारत में अपनी ब्रॉडबैंड सेवा शुरू कर सकती है. बता दें कि स्टारलिंक ने काफी पहले भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए अप्लाई किया था, लेकिन सरकारी की तरफ से अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है.

स्टारलिंक क्या है?
बता दें कि स्टारलिंक एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है. स्टारलिंक हजारों सैटेलाइट का एक ग्रुप है जो धरती के काफी करीब लगभग 550 किमी की दूरी पर है और इसकी परिक्रमा करते हैं और पूरे विश्व को कवर करते हैं. स्टारलिंक सैटेलाइट अन्य जियोस्टेशनरी सैटेलाइट की तुलना में कम ऑर्बिट में हैं, जिससे तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी देना काफी आसान हो जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here