Home छत्तीसगढ़ फिर शुरू हुआ ओवररेट का खेला………

फिर शुरू हुआ ओवररेट का खेला………

434
0

रायपुर। राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग द्वारा शासकीय शराब दुकानों में निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर शराब बेचने वालो पर लगातार कार्यवाही करने की बात कही जाना अब केवल एक कहावत ही बन चुकी है ,जी हां ऐसा हम इस लिए कह रहे है कि अब दुकानदार अपनी मर्जी से नहीं बल्कि अधिकारी के दबाव के चलते निर्धारित मूल्य से अधिक (ओवररेट) शराब बेचने को मजबूर है।
जानकारी के अनुसार सड्ढू ,कुर्रा,सिलतरा जैसे इलाको में स्थित शासकीय शराब दूकान में कार्यरत कर्मचारी अब बढ़ी हुई सैलरी मिलने के बाद काफी खुश नजर आ रहे है लेकिन इस क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी प्रकाश देशमुख के द्वारा सुबह-शाम कर्मचारियों को ओवररेट शराब बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है। विश्वसनी सूत्रों से मिली सुचना के आधार पर सड्ढू ,कुर्रा,सिलतरा स्थित शराब दूकान में होली के समय जमकर ओवररेट कि शिकायत आबकारी विभाग में कि गई थी लेकिन ADO प्रकाश देशमुख के द्वारा ले देकर मामले को रफा दफा कर दिया गया था। अब देखना तो यह है कि आबकारी विभाग में पदस्थ अधिकारी कब तक ADO प्रकाश देशमुख को संरक्षण प्रदान करते हुए ओवररेट का खेला कब तक चलाते है या फिर प्रदेश में अदिकारियों कि शह में एक बार पुनः शराब घोटाले को अंजाम देने का कार्य जारी रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here