Home छत्तीसगढ़ कमल विहार में दिखा भूत ! सच या अफवाह …………देखिये वीडियो ……

कमल विहार में दिखा भूत ! सच या अफवाह …………देखिये वीडियो ……

773
0
रायपुर। राजधानी रायपुर में रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) की कमल विहार योजना (कौशल्या माता विहार) के अंतर्गत आने वाले बोरिया खुर्द के शमशान घाट में पिछले कुछ दिनों से भूत देखे जाने की अफवाह जोरो से पुरे क्षेत्र में फैली हुई है। ये पूरा मामला एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। हालांकि www.mirrorchattisgarh.com इन सभी बातो को सिर्फ जनता के जागरूक होने के लिए प्रसारित कर रहा है। हमारे द्वारा इस तरह की किसी भी अफवाहों का समर्थन नहीं किया जाता है।
                           आइये जानते है क्या है पूरा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी राजधानी रायपुर में रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) की कमल विहार योजना (कौशल्या माता विहार) के अंतर्गत आने वाले बोरिया खुर्द के शमशान घाट में कुछ युवक अपना जन्मदिन मनाने गए हुए थे, लेकिन इसी शमशान घाट में किसी काली परछाई को देखकर ये युवक उससे छेड़खानी करने लगे उसके बाद जो हुआ आप स्वयं ही इस वीडियो में देख सकते है। www. mirrorchattisgarh.com इस तरह की किसी भी अफवाहों का समर्थन नहीं करता है।

          तथाकथित भूत की वायरल फोटो

          तथाकथित घायल युवक की वायरल फोटो

तथाकथित भूत के आवाज की वायरल वीडियो

इस वीडियो और फोटो में आप देख सकते है कि एक काली परछाई खड़े हुए दिखाई दे रही है और वही पास में युवको के द्वारा लाया गया हुआ केक भी दिख रहा है। इसके साथ ही वीडियो में किसी लड़की के रोने कि भी आवाजे साफ सुनाई दे रही है। सूत्रों कि माने तो पीड़ित को तथाकथित भूत के द्वारा पेड़ में भी उल्टा लटका देने कि बात बतलाई जा रही है। जिसका प्रमाण अभी तक किसी के पास नहीं है। हालांकि लोगो के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि बीते कल (बुधवार) को कमल विहार में हुए एक सड़क हादसे में चौरसिया कालोनी संतोषी नगर की एक किशोरी का दुखद निधन हो गया लेकिन इन अफवाहों के बीच इस भूत वाली घटना के साथ ही इस सड़क हादसे को जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल www. mirrorchattisgarh.com की टीम लगातार इस खबर पर अपनी नजर जमाये बैठा है। जल्द मिलते है इस खबर के अन्य अपडेट के साथ …

सड़क हादसे की लाइव वीडियो फुटेज

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here