मुख्यमंत्री साय भी आज कोरबा और मुंगेली में गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. कांग्रेस पार्टी आज विरोध प्रदर्शन रैली निकालेगी. वहीं राजधानी में आज ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 5.0’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कवियों की महफिल सजेगी. इनके अलावा राजधानी में और भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जानिए आज क्या कुछ होगा खास…
मुख्यमंत्री साय का दौरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री साय आज संत गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कोरबा और मुंगेली जाएंगे. सीएम साय 11 बजे कोरबा पहुंचेंगे, जहां वह गुरु घासीदास जयंती के आयोजन में भाग लेंगे. इसके बाद, वे मुंगेली और 3.20 बजे मोतिमपुर स्थित अमरटापु धाम जाएंगे. शाम 5 बजे वे रायपुर लौटेंगे.
कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन रैली
आज कांग्रेस पार्टी की ओर से एक प्रदर्शन रैली निकाली जाएगी, जो 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में अंबेडकर चौक से राजभवन तक जाएगी. रैली के दौरान कांग्रेसजन मणिपुर में अशांति और गौतम अडानी पर अमेरिका में दर्ज एफआईआर के विषय में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.
‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 5.0 का आयोजन
राजधानी के इंडोर स्टेडियम में आज NEWS 24 MP/CG और लल्लूराम डॉट कॉम की तरफ से ‘देसी टॉक कवि सम्मेलन 5.0’ का आयोजन किया जा रहा है. इस बार कवि सम्मेलन में वीर रस के कवि डॉ हरिओम पंवार, हास्य व्यंग के कवि डॉ सुनील जोगी, डॉ सुरेंद्र दुबे, श्रृंगार रस की कवियित्री अनामिका जैन, हास्य व्यंग अनिल चौबे, गीतकार स्वयं श्रीवास्तव और रमेश विश्वहार शामिल होंगे.